Farrukhabad1

May 18 2023, 19:32

*खेलो इंडिया की निकाली गई मशाल यात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत*


फर्रुखाबाद। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मशाल रैली निकाली गई रैली का जगह-जगह अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही मशाल यात्रा का विकासखंड कायमगंज क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र,जिला विकास अधिकारी,जिला क्रीड़ा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज, वेटलिफ्टिंग कोच पंकज यादव द्वारा विकास खण्ड कायमगंज सभागार में मशाल थाम कर स्वागत किया गया ।

रैली के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। खेलो इंडिया के तहत निकाली जा रही मशाल रैली का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस फतेहगढ़ में जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मशाल लेकर स्वागत किया गया l इस मौके पर जूडो कोच संजीव कटियार, क्रिकेट कोच प्रबल पाठक सहित दर्जनों खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:31

*गेहूं की प्रतिदिन 50 से 60 कुंतल खरीद हो: जिलाधिकारी*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गेहूॅं क्रय केन्द्र एस0एस0एस0 गांधी ब्लाक राजेपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी बाल मकुन्द सिंह द्वारा बताया गया कि गुरुवार को 12 कुंतल गेहूं खरीदा गया है, दो किसानों से और बात हुई है उनका भी आज ही गेहूं खरीदा जाना है।

जिलाधिकारी ने प्रतिदिन कम से कम 50 से 60 कुन्टल गेहॅू खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रभारी स्वयं गेहूं किसानों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक गेहूॅ खरीदने के निर्देश दिए हैं।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:29

*डीएम को गोवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्था सही, ईयर टैगिंग कराने के दिये निर्देश*


फर्रुखबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गोवंश आश्रय स्थल ग्राम खण्डोली ब्लाक राजेपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 354 गोवंश बताये गये। गौशाला में गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा,दाना,हरा चारा,नमक, मिनरल पाउडर पाया गया।

ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गौशाला में गोवंश के लिए 222 कुन्टल भूसा दान में मिला है और लगभग 400 कुन्टल भूसा गौशाला में बने भूसा गोदाम में है। दान में मिला भूसा को अलग सुरक्षित रखा गया है ।

इस दौरान पशुचिकित्सा अधिकारी डा. योगेश कुमार द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष से अब तक जनसहभागिता योजना के तहत 208 गोवंश दिये जा चुके है। जिलाधिकारी ने सभी गोवंश का सर्वे/सत्यापन कराने के निर्देश दिए। यह भी बताया गया कि गौशाला में 20—25 गोवंश ऐसे है जिनका ईयर टैगिंग नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौपालक मुरारी,रछपाल,गुलाब, नरेश ने अनुपस्थित मिले।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:27

*कार्य न करने वाले पंचायत सहायकों को दिया जाए नोटिस, अच्छा कार्य करने बालों को किया जाए सम्मानित*


फर्रुखाबाद । जनपद के तीन विकास खंडों के खंड विकास अधिकारियों और पंचायत सहायकों के कार्यों की सीडीओ ने समीक्षा की l गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मे विकास खण्ड नवाबगंज, शमसाबाद एवं कायमगंज के सभागार में संबंधित विकास खंड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत सहायक एवं ग्राम सचिव के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।

इस दौरान सीडीओ ने बैठक में आयुष्मान भारत योजना तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड की प्रगति कम होने के कारण ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। समीक्षा में जिन पंचायत सहायक द्वारा एक माह से कोई कार्ड नहीं बनाया गया है उन्हे ग्राम पंचायत से नोटिस देने के निर्देश दिए गए, यदि 3 नोटिस देने के बाद भी पंचायत सहायक द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है उन्हें सेवा से हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए की अच्छा कार्य करने वाले पंचायत सहायको को सम्मानित कराने के लिए सूची तैयार कर भेजी जाए।

समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला विकास अधिकारी द्वारा समस्त सचिवों को निर्देशित किया गया कि यदि अपेक्षा के अनुरूप कार्ड बनाने की प्रगति नहीं पाई जाती है तो संबंधित ग्राम सचिव का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त सचिवों एवं पंचायत सहायकों को रेट्रोफिटिंग की प्रगति बड़ाने के निर्देश दिए।

Farrukhabad1

May 18 2023, 19:26

*टेंपो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत*


अमृतपुर ।फर्रुखाबाद । राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर निवासी संजीव आयु 14 वर्ष पुत्र नेकसे सिंह सुबह साइकिल से खेत से घर वापस आ रहा था गांव के निकट अमृतपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रहे सीएनजी टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है मृतक तीन भाई एक बहन दूसरे नंबर का था मृतक की मां किरण देवी भाई देवेश, सचिन, ललिता देवी है ।

Farrukhabad1

May 17 2023, 19:52

*नियत प्राधिकारी ने दिए माई कार भवन को गिराने के आदेश*


फर्रुखाबाद l नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र नगर मजिस्ट्रेट ने विजय गर्ग माई कार प्रा०लि० नेकपुर कलां को बिना मानचित्र के भवन निर्माण किए जाने पर ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है l

उन्होंने कहा कि अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड के समक्ष अपील के आधार पर निर्माण नियमित किये जाने का अनुरोध किया गया, जिसे बोर्ड द्वारा अपील स्वीकार करते हुये कम्पाउण्ड के आधार पर मानचित्र स्वीकृत किये जाने के लिए अपील नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र ने अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये l

भूखण्ड के सम्मुख स्थित 60मी0 चौड़े फर्रुखाबाद-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये मार्गाधिकार का क्षेत्र छोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग / एन०एच०आई० से अनापत्ति प्राप्त नहीं ली और न ही

प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड से आवेदक को अनापत्ति प्राप्त की है l भू-परिवर्तन शुल्क देय होगा।

वर्ष 2015 से लेकर अब तक भू परिवर्तन शुल्क भी जमा नहीं कराया गया है. इस परिपेक्ष्य में नोटिस भी दिया गया l

शमन मानचित्र / शमन शुल्क एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत किये जाने के लिए आदेश किया गया, किन्तु निर्धारित समय में भू परिवर्तन शुल्क / शमन शुल्क के सम्बन्ध में नोटिस प्रतिउत्तर नहीं दिया गया एवं न ही उसकी और से शमन मानचित्र इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। पूर्व पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में नोटिस जारी किया गया है कि नोटिस की एक प्रति स्थल के मुख्य गेट पर चस्पा कराई गई l

शमन शुल्क की गणना करने के बाद भी स्थल का मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया न ही भू-परिवर्तन शुल्क ही जमा किया गया, ऐसी स्थिति नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र ने नेकपुर कला के गाटा संख्या 698 / 1 पर निर्मित अनाधिकृत निर्माण को सील किये जाने का आदेश जारी किया है l उन्होंने अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र को निर्देशित किया है कि वह स्थल पर अनाधिकृत निर्माण के मुख्य द्वार को सील कराना सुनिश्चित करें। स्थल पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ उपस्थित रहे l

Farrukhabad1

May 17 2023, 19:51

*पत्रकारिता दिवस को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की बैठक संपन्न*

फर्रुखाबाद। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में संगठन की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें 30 मई पत्रकारिता दिवस को लेकर विचार विमर्श किया गया l साथ ही कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों को जिम्मेदारियां भी दी गई।

भोलेपुर स्थित गैलेक्सी गेस्ट हाउस के निकट हाल में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में संगठन की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई l इस बैठक में 30 मई पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता दिवस को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी दी गई है जिससे कि कार्यक्रम सफलता से संपन्न हो सके।

बैठक में मोहन लाल गौड़,सुरेश गुप्ता,अरविंद शर्मा, अनिल प्रजापति,विकास दुबे, ताहिर खान बज्जू,इरशाद भाई, इंतखाब अख्तर,अंशुल कुमार,रवि नंदन मिश्रा, देवराज,दीपक द्विवेदी, सहित दर्जनों प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Farrukhabad1

May 17 2023, 19:47

*छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत पर लोक नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया*


फर्रुखाबादl महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका ने बताया इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ जनपद फर्रुखवाद में एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के अर्न्तगत छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत कि कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति एवं सभ्यता को प्रचारित करना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी गुलशन जहाँ ने मेघालय राज्य का लोक नृत्य 'लाहो' एवं अरुणांचल प्रदेश राज्य का लोक नृत्य मयूर नृत्य का छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। लाहों लोक नृत्य मेघालय के खासी जनजाति द्वारा किया जाता है।

प्रवक्ता ऋचा तिवारी, संघमित्रा भास्कर ने छात्राओं के प्रर्दशन की सराहना की। कक्षा-6 की मानवी, पायल, जानवी, सुमन, नेहा, साक्षी ने लाहो नृत्य एवं कक्षा-10 आरती यादव, अजरा मैविश, अजरा, अभीषा, सकीना ने मयूर नृत्य प्रस्तुत किया।

इस मौके पर प्रवक्ता शिल्पी शैलजा मौर्य, अर्चना गुप्ता, निर्मला सिंह, सर्वेश शाक्य, श्यामा कु० कश्यप, बविता यादव आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं l

Farrukhabad1

May 17 2023, 19:46

*अप्रैल माह के पोषाहार का उठान बुधवार से हुआ शुरू*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद | विकासखंड राजेपुर के बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय से अप्रैल माह का पोषाहार का सह गोदाम राजेपुर से बुधवार को पोषाहार का उठान प्रारंभ हो गया है। भंडारण सहायक अस्तित्व द्विवेदी ने समूह को जानकारी दी है कि सभी समूह जल्द से जल्द पोषाहार का उठान कर ले। और वितरण सुनिश्चित करें जिससे मई माह का पोषाहार का उठान भी इसी मह में किया जा सके l साथ ही लाभार्थियों को वितरण किया जा सके।

अब देखना होगा कि अप्रैल माह का पोषाहार 17 मई से उठान प्रारंभ हो गया है। यह पोषाहार कब तक लाभार्थियों में वितरित किया जाएगा। मई माह का पोषाहार कब कार्यालय से उठाकर लाभार्थियों को दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च माह का पोषाहार अभी तक वितरित नहीं किया गया जबकि सहायक बाल विकास अधिकारी संजय सचान ने मांगे गए आरटीआई के जवाब में दर्शाया था कि मार्च माह का कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार वितरण कर दिया गया। जबकि बुधवार से अप्रैल माह का राशन का उठान कार्यालय से प्रारंभ हो गया।

अब देखना होगा कि क्या समूह पोषाहार आंगनबाड़ियों को रिसीव नहीं करा रहा है या आंगनबाड़ी ही अपने मन से पोषहार गर्भवती महिलाओं , नौनिहाल बच्चों व बच्चों को पोषाहार नहीं दे रही हैं। यह विभागीय अधिकारी पोषाहार वितरित करना ही नहीं चाह रहे हैं।

Farrukhabad1

May 17 2023, 19:46

*नन्हे मुन्ने का पोषाहार राजेपुर से लिंजी गंज खुले बाजार में बिकने आया, रास्ते से हुआ गायब, पुलिस के हाथ नहीं पड़ा*


अमृतपुर / फर्रुखाबाद l राजेपुर से टैक्सी पर लादकर आंगनबाड़ी का राशन विक्रय के लिए लुंजी गंज जा रहा था l विकासखंड राजेपुर से टैक्सी से आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाला राशन तेल, दाल, दलिया ,लगभग 7 से 8 कुंटल लेकर बिक्री के लिए लुंजीगंज जा रहा था यह भनक पत्रकार को लगी उसने कादरी गेट लिंजी गंज के बीच सरकारी सामान भरे टैक्सी को देख लिया चालक से बच्चों का सरकारी पोषाहार के बारे में जानकारी की तो उसने बताया कि यह पोषाहार राजेपुर से लुंजी गंज बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है ।

आंगनबाड़ी केंद्र का नाम पूछने पर गंदी गंदी गालियां अप शब्द का प्रयोग किया उसने कहा हमें नहीं मालूम किस आंगनबाड़ी का है जब तक पत्रकारों की टीम सूचना देने के लिए थाना कादरी गेट पहुंची और पुलिस को लिखित सूचना दी थानाध्यक्ष ने तहरीर के अनुसार मोहल्ला कछियाना के एक मकान में रखा सामान बताया गया। जिसकी मौके पर जांच की उस मकान में कुछ भी नहीं मिल सका l

पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा सूत्रों से पता चला कि जिस मकान में सामान रखा गया उसके समीप सीसीटीवी कैमरा भी लगा है यदि पुलिस ने सक्रियता से कार्य किया तो टैक्सी चालक से सब राज खुल सकता है जैसे ही यह भनक राजेपुर में सीडीपीओ लगी तो पोषाहार का उठान करवाना बंद कर दिया। बड़ी दिलचस्प बात है कि ग्रुप में लिखित भेजा गया कि 2:00 बजे के बाद राशन का उठान किया जाएगा आखिर यह पोषाहार इससे पहले फर्रुखाबाद कैसे पहुंचा इसका जिम्मेदार कौन।